कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सीएम आज करेंगे हाई लेवल मीटिंग
पटना, भारत वार्ता संवाददाता: बिहार में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है.स्कूलों से लेकर अपार्टमेंट और शिक्षण संस्थानों में थोक भाव से कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. आईआईटी बिहटा के 15 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद आईआईटी में हड़कंप मच गया है. 15 छात्रों के साथ-साथ उस हॉस्टल के कुल 40 से अधिक छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है. उधर राज्य में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं. ऑनलाइन मीटिंग में राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी, स्वास्थ्य सचिव के साथ-साथ सभी जिलों के डीएम और प्रमंडल के आयुक्त भी जुड़ेंगे. बैठक में संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा होगी.