कोरोना के टीके लगाने के संबंध में जाने सात जरूरी बातें……
सेंट्रल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना टीके के बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए तीन वीडियो जारी किए गए हैं. एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इन वीडियो में कहा है कि चरणबद्ध ढंग से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.
उन्होंने सात प्रमुख बातें कहीं हैं……
पहली बात: पहले चरण में हेल्थ वर्कर्र और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके दिए जाएंगे.
दूसरी बात: दूसरे ग्रुप में टीके ऐसे लोगों को दिए जाएंगे जिसकी उम्र 50 साल से अधिक हो. उससे कम उम्र में वैसे लोगों को शामिल किया जाएगा जिनमें संक्रमण लक्षण हो.
तीसरी बात: टीका लगाने की अनिवार्यता नहीं होगी. जिसे इच्छा होगी वही इसे लेंगे. हालांकि निदेशक ने यह भी कहा है कि सुरक्षा के लिए सबको टीका जरूर लगवाना चाहिए.
चौथी बात: सभी जरूरी और सुरक्षात्मक मानदंड पूरी होने के बाद ही किसी को टीका लगाने की इजाजत दी जाएगी, ताकि वह लोगों के लिए पूरी तरह सुरक्षित रहे.
पांचवी बात: जिनको टीका लगेगा उनका पहले रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा और उन्हें मोबाइल पर सूचना दी जाएगी कि कब और कहां टीका लेने के लिए आना है.
सातवीं बात: स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर भी टीका के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इसके लिए फोटो लगे पहचान पत्र की जरूरत होगी. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी पासबुक, सांसद, विधायक द्वारा जारी पहचान पत्र, पेंशन कार्ड, केंद्र सरकार, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी पहचान पत्र या वोटर आई कार्ड में से कोई भी एक पहचान पत्र जमा करना होगा.