केंद्र सरकार के 7 सीनियर IAS अधिकारी बदले
Bharat varta Desk
केंद्र सरकार ने बुधवार (25 दिसंबर, 2024) को बड़ा फैसला करते हुए 7 वरिष्ठ सचिवों का ट्रांसफर किया है. इनमें से रचना शाह को डीओपीटी का सचिव, अरुणीश चावला को रेवेन्यू का सचिव और विनीत जोशी को उच्च शिक्षा का सचिव बनाया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादलों को मंजूरी दे दी है.
1.रचना शाह को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) का सचिव नियुक्त किया गया. वर्तमान में वे कपड़ा मंत्रालय में सचिव हैं.
2.अरुणीश चावला को वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग का सचिव नियुक्त किया गया. वे संजय मल्होत्रा की जगह लेंगे, जो हाल ही में आरबीआई गवर्नर बने हैं. मौजूदा समय में, चावला फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं. वे संस्कृति मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे.
3.विनीत जोशी वर्तमान में मणिपुर में मुख्य सचिव हैं. उनको शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में सचिव नियुक्त किया गया. वे के. संजय मूर्ति की जगह लेंगे.
4.नीलम शम्मी राव को रचना शाह की जगह कपड़ा मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया. वर्तमान में राव राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
5.संजय सेठी को भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव नियुक्त किया गया. सेठी ने कपड़ा मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्ति के
बाद नीलम शम्मी राव की जगह ली है.
6.अमित अग्रवाल ने रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव के रूप में अरुणीश चावला की जगह ली है. वर्तमान में वे यूआईडीएआई के महानिदेशक हैं.
7.नीरजा शेखर को अस्थायी रूप से पदोन्नत करके भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन में उत्पादकता परिषद (डीपीआईआईटी के तहत) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया. वे एस गोपालकृष्णन की जगह लेंगी जो अब कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के अध्यक्ष हैं.