
Bharat varta desk: देशभर में चल रहे जैन समाज के आंदोलन के बीच केंद्र सरकार ने झारखंड के गिरिडीह जिले अंतर्गत सम्मेद शिखरजी में इकोटूरिज्म गतिविधियों पर तत्काल रोक लगा दी है. इसके साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने झारखंड सरकार निर्देश दिया है कि 2019 की अधिसूचना पर सभी जरूरी कार्रवाई करे.पारसनाथ क्षेत्र में शराब, मांस की बिक्री ना हो. धार्मिक स्थल की पवित्रता बनाये रखी जाए. राज्य सरकार समिति में जैन समुदाय के दो सदस्य को शामिल करे और स्थानीय जनजातीय समुदाय में से एक सदस्य हो. 2019 की अधिसूचना के खंड 3 के प्रावधानों पर रोक लग गई है.
बता दें कि सम्मेद शिखरजी पर्वत क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय महत्व वाला पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के खिलाफ जैन समाज के लोग देश भर में लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी शिकायत थी कि पर्यटन स्थल घोषित होने के बाद इस तीर्थ क्षेत्र में मांस और शराब की बिक्री होने लगी है. इसे लेकर जैन समाज के तमाम पदाधिकारियों ने पर्यटन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की.
दरअसल 2019 में केंद्र सरकार ने सम्मेद शिखरजी को ईको पर्यटन स्थल घोषित करने का ऐलान किया था. इसकी सिफारिश झारखंड सरकार की तरफ से की गई थी. जिसके बाद फरवरी 2022 में राज्य सरकार ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी और सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया गया. केंद्र के फैसले पर जैन समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की है और कहा है कि उनकी मांगें मान ली गई।
Bharat varta Desk बिहार के जाने-माने सर्जन डॉक्टर मृत्युंजय कुमार को कोलकाता में सम्मानित किया… Read More
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर 2025 को हुई बैठक में उड़ीसा… Read More
Bharat Varta Desk : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज स्थित पैतृक गांव कोटवा में… Read More
पटना : अपराध अनुसंधान को वैज्ञानिक और तेज़ बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने… Read More
पटना : सांस्कृतिक संस्था नवगीतिका लोक रसधार द्वारा पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में भोजपुरी… Read More
Bharat varta Desk भाजपा बिहार में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा और रणनीतिक बदलाव करते हुए… Read More