केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के जवानों को मिलेगी 100 दिनों की छुट्टी, जानिए कैसे
नई दिल्ली, आमतौर पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को छुट्टी बहुत कम मिलती है. वे बहुत कम समय अपने परिवार के लोगों के साथ रह पाते हैं. जवानों के बीवी- बच्चे घर पर उनके आने की राह ताकते रहते हैं .लेकिन भारत सरकार अब उनकी तकलीफ को दूर करने जा रही है . सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है ताकि जवान साल में 100 दिन अपने परिवार के साथ रह सके.
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 82 सालों के इतिहास पर आधारित एक पुस्तक के लोकार्पण के मौके पर इस बात का खुलासा किया.‘राष्ट्र प्रथम’ पुस्तक को जेएनयू के इतिहास के प्रोफ़ेसर भुवन झा ने संकलित किया है.इस दौरान गृह मंत्री शाह ने कहा कि क मैं चाहता हूं कि हर जवान साल में सौ दिन अपने घर पर अपने परिवार के साथ रहे. इसके लिए मैंने केंद्रीय गृह सचिव से बात की है . उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रथम पुस्तक से नए जवानों को प्रेरणा मिलेगी. सीआरपीएफ के जवानों और अफसरों नए जवानों की नए आने वाले जवानों को इस पुस्तक से देश के लिए सीआरपीएफ के बलिदान और निष्ठा का ज्ञान होगा.