कुंभ मेला 14 जनवरी से हरिद्वार में इस बार 11 साल पर लग रहा है कुंभ जानिए क्यों…..
सेंट्रल डेस्क: 11 साल बाद इस बार कुंभ मेला हरिद्वार में 14 जनवरी से लगने जा रहा है . यह मेला 48 दिनों का होगा. कुंभ 12 वर्षों पर लगता है और अर्ध कुंभ 6 वर्षों पर मगर इस बार कुंभ 11 वर्षों पर लग रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मेष राशि में सूर्य और कुंभ राशि में बृहस्पति आने पर महाकुंभ होता है.वर्ष 2022 में बृहस्पति कुंभ राशि में नहीं होंगे इसलिए इस बार एक साल पहले यानी 2021 में इसका आयोजन हो रहा है . पिछली बार वर्ष 2010 में हरिद्वार में कुंभ का आयोजन हुआ था .
कुंभ के 4 स्थान
हरिद्वार में गंगा तट, प्रयागराज में गंगा-यमुना-सरस्वती का संगम तट, नासिक में गोदावरी तट और उज्जैन में शिप्रा नदी का तट है.
एक मान्यता यह है कि समुद्र मंथन के उपरांत मिले अमृत कलश के अमृत की बूंदें चार स्थानों पर गिरी थी वहीं पर कुंभ का आयोजन किया जाता है.
इइस बार कुंभ में 4 शाही और 6 प्रमुख स्नान आयोजित हैं……
पहला शाही स्नान- 11 मार्च शिवरात्रि को
दूसरा शाही स्नान- 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या को
तीसरा शाही स्नान -14 अप्रैल मेष संक्रांति को
चौथा शाही स्नान -27 अप्रैल वैशाख पूर्णिमा को