किसान रैली के नाम पर मचाया उत्पात
दिल्ली संवाददाता: किसानों ने ट्रैक्टर रैली के नाम पर आज दिल्ली में जमकर उत्पात मचाया है. लाल किले की ओर बढ़ रहे ट्रैक्टर रैली में शामिल किसानों और पुलिस के बीच कई बार जमकर मारपीट और हंगामे हुए . इस दौरान किसानों ने जगह-जगह बनाए गए बैरिकेडिंग को तोड़ डाला है. पुलिस को उन्हें रोकने के लिए कई जगह आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठियां चलानी पड़ीं मगर कहीं किसानों की रैली नियंत्रित नहीं हुई. प्रशासन ने नियमों के साथ रैली निकालने की अनुमति दी थी मगर किसी नियम का पालन नहीं किया गया है. दिल्ली बॉर्डर के तीन स्थानों से रैली जिन जिन इलाकों से गुजर रही है वाटर से बाजार बंद हो रहे हैं.
लाल किले और इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसान अभी भी आईटीओ पर डटे हैं. पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश में है. किसानों का हुड़दंग इतना अधिक बढ़ गया है कि कई मेट्रो स्टेशनों को बंद करना पड़ा है.
बुलाए गए अतिरिक्त सुरक्षा बल
किसानों की उग्रता को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. लाल किले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके लिए पहले तो मंत्रालय ने 12 सीआरपीएफ कंपनियां भेजी थी और अब 22 कंपनियों को फिर से भेजा गया है.