किसान आंदोलन का कल भारत बंद, 3 घंटे तक करेंगे चक्का जाम
सेंट्रल डेस्क
किसान यूनियनों ने छह फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. यही नहीं उन्होंने 3 घंटे तक चक्का जाम करने की भी अपील की है .
दिल्ली सीमा के आंदोलन स्थलों के आसपास इंटरनेट पर रोक, अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न और अन्य मुद्दों के खिलाफ यह आंदोलन होगा . कृषि यूनियन का कहना है कि आम बजट में किसानों के लिए कुछ भी घोषणा नहीं की गई है. 12 से 3 बजे तक नेशनल और स्टेट हाईवे को रोककर किसान आंदोलन को और धारदार बनाने की अपील यूनियन की ओर से की गई है. इसके पहले 8 दिसंबर को किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था जिसका असर बिहार में भी देखा गया था. हालांकि इस बंद में गैर किसान ही ज्यादा सक्रिय थे.