कला संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक की कोरोना से मौत, 24 घंटे में 8वीं मौत
रांची, भारत वार्ता संवाददाता: झारखंड में भी कोरोना की हालत भयानक होती जा रही है. कला संस्कृति के सहायक निदेशक विजय पासवान की कोरोना से मौत हो गई है. वे 30 मार्च को संक्रमित हुए थे. 4 अप्रैल तक उनका घर पर ही इलाज हुआ. अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. उनके परिजन रांची के प्राइवेट अस्पतालों में उन्हें लेकर गए मगर कहीं बेड नहीं मिला. इसके बाद उनके परिजन उन्हें लेकर पटना के लिए रवाना हुए लेकिन कल शाम पटना जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई .वह करीब 58 साल के थे .
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 788 नये मरीज मिले हैं. वहीं, 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हो गयी है. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5244 हो चुकी है.