करप्शन के ‘दया’? पूर्णिया SP के घर मंगवाई गई नोट गिनने की मशीन, थानेदार के घर मिला एक बोरा नोट
पटना : पूर्णिया के एसपी और आईपीएस अधिकारी दया शंकर के पटना और पूर्णिया में कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी पटना सहित पूर्णिया में उनके आवास पर चल रही है। विशेष निगरानी विभाग के द्वारा उनके खिलाफ निगरानी थाना में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। इस रेड में 70 लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 7 बजे टीम ने ये कार्रवाई की है। दया शंकर पूर्णिया के एसपी आवास में मौजूद हैं।
एसपी दया शंकर के आवास पर नोट गिनने की मशीन भी लाई गई है। कुछ देर पहले जेवर तौलने के लिए भी मशीन बुलाई गई थी। सदर थानाध्यक्ष संजय सिंह के आवास से बोरे में नोट मिलने की सूचना है।