एक से पांच तक के स्कूल खोलने सरकार जल्द ही फैसला
रांची भारत वार्ता संवाददाता: झारखंड सरकार कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का ऑफलाइन क्लास शुरू करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग को भेजे गए प्रस्ताव पर जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ चर्चा की जानी है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हाई लेवल कमिटी स्कूल खोलने के शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देगी।
हाई लेवल बैठक में एक से पांच तक की कक्षा के संचालन पर निर्णय लिया जायेगा। बता देगी 3 दिन पहले स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसका प्रस्ताव आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा है। इसमें कोरोनावायरस के गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षा संचालन पूर्व की भांति छह घंटा करने और विद्यालय स्तर की परीक्षा ऑफलाइन लेने की तैयारी की गई है। या अभी तय किया गया है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को दोपहर में मिड-डे-मील दिया जाएगा। यहां बता दें कि कक्षा 5 से ऊपर तक की ऑफलाइन पढ़ाई पहले से शुरू हो गई है।