उपेन्द्र कुशवाहा को केंद्रीय गृह मंत्रालय से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
पटना, भारत वार्ता संवाददाता :जनता दल (यू) से बगावत करने के बाद ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ के नाम से नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र ने वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है. उपेन्द्र कुशवाहा को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. उनकी सुरक्षा आईबी की रिपोर्ट के आधार पर बढ़ाई गई है. उपेंद्र कुशवाहा इस समय बिहार में विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकले हैं. वह इस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बोलकर काफी सुर्खियों में हैं.
क्या होती है Y+ सुरक्षा ?
देश में तमाम वीआईपी की सुरक्षा के लिए श्रेणियां निर्धारित हैं. इनमें Y+ श्रेणी भी शामिल है. इस श्रेणी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के पांच जवान सुरक्षित व्यक्ति के घर पर रहते हैं. इनमें एक कमांडर होता है, जबकि चार जवान होते हैं. इसी प्रकार छह जवान तीन- तीन के रोटेशन पर बतौर पीएसओ 24 घंटे लगातार सुरक्षित व्यक्ति के साथ होते हैं.
नीतीश विरोधियों को भाजपा का तोहफा ?
इनदिनों सियासी गलियारों में एक चर्चा जोरों पर है कि बिहार में जो नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुखर होकर बोक रहे और जिन नेताओं ने बीजेपी से सांठगांठ बढ़ाई है, उन्हें बीजेपी की तरफ से तोहफा दिया जाने लगा है. चिराग पासवान और मुकेश साहनी के बाद अब जदयू से बगावत कर बाहर निकले उपेंद्र कुशवाहा की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. उपेंद्र कुशवाहा से पहले चिराग पासवान और मुकेश साहनी को भी केंद्रीय गृह मंत्रालय से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई हैं. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू छोड़ने के बाद नई पार्टी बनाने की घोषणा करने के तुरंत बाद ही बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल से मुलाकात की. सूत्रों का कहना है कि इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं से भी हो चुकी है.
भाजपा सुरक्षा प्रलोभन के नाम पर लोगों का समर्थन जुटा रही है : सिद्दीकी
उपेंद्र कुशवाहा को सुरक्षा देने के मामले पर बोले राजद के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि देश का पैसा है, जितना लूटना है लुटा लें. उन्होंने कहा कि अभी भाजपा का वक़्त चल रहा है, सुरक्षा प्रलोभन के नाम पर लोगों का समर्थन जुटा रही है, वक़्त एक समान नहीं रहता है.