उत्सव के दौरान भगदड़, 150 की मौत, 200 घायल
Bharat varta desk: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मचने के बाद अब तक करीब 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना शनिवार की देर रात की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत कई वैश्विक नेताओं ने घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में ज्यादा नौजवान हैं और 18 से लेकर 30 साल तक के हैं।