ई कैटरिंग सेवा द्वारा रेल यात्रियों को खाना मिलना शुरू हो गया है
यह सुविधा अभी देश के 62 स्टेशनों पर शुरू की गई है
नई दिल्ली संवाददाता : 1 फरवरी से ट्रेन यात्रियों के लिए स्टेशन पर ई-कैटरिंग के के द्वारा भोजन उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ हो गया है । कोरोना महामारी के कारण इस काल में बंद पड़े ई कैटरिंग सेवा अब चुनिंदा रेलवे स्टेशन पर प्रारंभ हो गई है । देश के 62 स्टेशनों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। 22 मार्च से ही कैटरिंग सुविधा बंद चल रही थी। रेल में सफर कर रहे यात्री अब फूड ऑन ट्रैक एप के जरिए ट्रेन में ही अपने मनपसंद स्टेशन पर भोजन मंगा सकेंगे। इसके अलावा 1323 नंबर डायल करके और www.ecatering.irctc.com से भी खाना मंगाया जा सकता है। यात्रियों के लिए कैश ऑन डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।