ईद की खुशी गम में बदली, दो सड़क हादसे में पांच बच्चे समेत 10 लोगों की मौत
Bharat varta desk:
ईद के दिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में स्कूल बस पलटने से पांच बच्चों की मौत हो गई और 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के मुताबिक स्कूल बस ड्राइवर शराब के नशे में था और बस पर नियंत्रण नहीं रख सका। नतीजा यह हुआ कि ओवरटेक करते समय बस पलट गई और बच्चों की जान खतरे में पड़ गई। पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
एक दूसरी घटना में ईद की खुशियां उस समय काफूर हो गई जब एक डम्पर की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा पीलीभीत-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को हुआ. यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग ईद मिलन के लिए अपने दोस्तों के घर जा रहे थे। जहानाबाद थाने के प्रभारी(एसएचओ) मुकेश कुमार शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के बाद डंपर का चालक मौके से फरार हो गया।