इमरान खान की हत्या की कोशिश, पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
Bharat varta desk: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की कोशिश हुई है। उनके पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी रैली में फायरिंग हुई है जिसमें उनके एक समर्थक की मौत हो गई है और करीब 1 दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
इमरान खान ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि अल्लाह ने उन्हें नई जिंदगी बख्शी है। वे लिखते हैं कि अल्लाह ने मुझे ये दूसरी जिंदगी दी है। वे फिर से वापस आएंगे।
बता दें कि इमरान पाकिस्तान के सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ सड़क पर हैं। उनका धरना, प्रदर्शन और मार्च जैसे आंदोलनात्मक कार्यक्रम चल रहे हैं । सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उन पर गोलियां चलीं हैं।