इंजीनियर के पास 22 प्लॉट, एक करोड़ बैंक बैलेंस समेत अथाह संपत्ति, हैरत में निगरानी टीम
Bharat varta desk:
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के पास अथाह संपत्ति पाकर निगरानी विभाग की टीम हैरत में है। 22 प्लॉट,13.75 लाख नगद के अलावा सोने-चांदी के जेवरात व निवेश से संबंधित ढेरों दस्तावेज इंजीनियर के पास मिले हैं। 20 बैंक खातों में करीब एक करोड़ रुपये भी जमा पाए गए हैं।भवन निर्माण विभाग के पाटलिपुत्र डिवीजन के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार की संपत्ति बता रही है कि बिहार के सरकारी मकान में भ्रष्टाचार की कदर जमा चुकी है। सरकार के सारे निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं। उनके ऑफिस में करीब ₹700000 मिले जो ठेकेदारों से कमीशन के रूप में लिए गए थे लेकिन वे अभी इसे घर लेकर नहीं जा पाए थे। जिन 22 प्लॉट के कागजात मिले हैं, उनमें अधिकतर पटना के आसपास फुलवारीशरीफ और नौबतपुर इलाके में है। शादी जमीनें पत्नी व बेटे के नाम पर हैं। बेटा के नाम से फुलवारीशरीफ में पांच प्लॉट और नौबतपुर में भी कुछ प्लॉट मिले हैं। दानापुर की विजय विहार कॉलोनी में इंजीनियर ने स्वयं के नाम से छह प्लॉट ले रखे हैं। विक्रम में पत्नी के नाम से जमीन मिली है। बेखुद विशाल और आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं जिसका रूप रंग देखकर छापेमारी करने गई निगरानी टीम के अधिकारी दंग रह गए।
इसके पहले भी बिहार के कई इंजीनियरों के यहां रेडमी करोड़ों की संपत्ति मिली है। पथ निर्माण विभाग के एक और इंजीनियर के यहां कुछ दिन पहले छापेमारी हो चुकी है।