आर एस एस की किताब ‘भविष्य का भारत’ मुसलमानों के लिए जल्द आएगी उर्दू में
भारत वार्ता डेस्क
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी r.s.s. अपने विचारों और सिद्धांतों को मुसलमानों के बीच उनकी भाषा में पहुंचाने की तैयारी में है. इसके लिए यह फैसला किया गया है कि देश के संबंध में संघ के दृष्टिकोण पर आधारित पुस्तक ‘भविष्य का भारत’ पुस्तक को उर्दू में भी प्रकाशित कराया जाएगा. इसके जरिए संघ भारत के मुसलमानों को यह भी बताना चाहता है कि भविष्य में भारत के निर्माण में मुसलमानों से उसकी क्या अपेक्षा है.
भविष्य का भारत नाम की ये पुस्तक हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, पंजाबी, कन्नड़ समेत कई भाषाओं में छप चुकी है.अब इस पुस्तक का उर्दू में अनुवाद कराने का निर्णय किया गया है.जल्द ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल भविष्य का भारत’ के उर्दू अनुवाद का लोकार्पण करने वाले हैं.