‘आम आदमी’ के डीजीपी थे गुप्तेश्वर पाण्डेय, बिहार सिविल डिफेंस के डीजीपी अरविन्द पाण्डेय की प्रतिक्रिया
पटना। बिहार पुलिस के महानिदेशक पद से इस्तीफा देने वाले गुप्तेश्वर पांडेय पुलिसिंग के इतिहास में पुलिस अधिकारियों के वरीय पद के लोकतांत्रिकीकरण के लिए याद किए जाएंगे। वे ‘आम आदमी’ के डीजीपी थे।
बिहार सिविल डिफेंस के पुलिस महानिदेशक सह आयुक्त अरविन्द पाण्डेय ने बिहार के पुलिस महानिदेशक रहे गुप्तेश्वर पांडेय के लिए कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक के पद का स्वैच्छिक परित्याग कर दिया और अब लोकसेवा के एक ऐसे क्षेत्र में प्रवेश किया है जहां लोग उनकी कब से प्रतीक्षा कर रहे थे।
अरविंद पांडेय ने गुप्तेश्वर पांडेय के बारे में बताया कि उनकी मनोरचना को निकट से देखने का अवसर मुझे मिला है। मैं जानता हूं कि इस समय उनकी आध्यात्मिक साधना से निर्मित नियति उन्हें अपेक्षित मंच तक ले जाने हेतु प्रबलता से सक्रिय है।
उन्होंने बताया कि मैं जानता हूं कि उनकी इस नियति से द्वेष करने वाले द्वेष कर सकते हैं किंतु इस नियति में हस्तक्षेप नहीं कर सकेंगे।