आदिवासी क्षेत्र में पल्स पोलियो और कोरोना सुरक्षा पर जोर
पाकुड़ से अशोक शर्मा
झारखंड सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासी बहुल इलाके में पल्स पोलियो और कोरोना सुरक्षा अभियान को सफल बनाने पर जोर दे रही है. इस अभियान के तहत पाकुड़ जिले के डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी मणिलाल मंडल ने कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भी जागरूक किया. सुरक्षात्मक उपाय अपनाने पर जोर दिया.
डीसी और एसपी ने महेशपुर,शहरग्राम,अमलागाछि,देवपूर समेत कई पोलियो बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने बूथों, वैक्सीन और बच्चों की संख्या की जानकारी ली. उन्होंने ग्रामीणों को पल्स पोलियो अभियान के बारे में जानकारी दी. इसके साथ करोना संक्रमण और उसके बचाव के बारे में लोगों को सावधान किया.
इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, पाकुड़ सीओ आलोक वरण केसरी, महेशपुर बीडीओ उमेश कुमार मंडल, महेशपुर सीओ रितेश कुमार जयसवाल समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।.