आज up में होगा मंत्रिमंडल विस्तार, दलित डिप्टी सीएम, जितिन प्रसाद समेत बनेंगे छह मंत्री
Bharat varta desk:
आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रही है। शाम को राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है। एक दलित वर्ग से डिप्टी सीएम बनाए जाने के साथ 7 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं । ब्राह्मण कोटे से जितिन प्रसाद को मंत्री बनाए जाने की संभावना है। संजय निषाद, पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान की पत्नी संगीता का नाम भी मंत्री के लिए चल रहा है।
कुछ मंत्रियों की छुट्टी संभव है। मंत्रियों के नामों की सहमति कल दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई हाई लेवल बैठक में हुई है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष और संगठन महामंत्री भी मौजूद थे। आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल विस्तार को बड़ा ही अहम माना जा रहा है। इसमें जाति और 36 समीकरण को ख्याल रखा गया है।