आईएएस को ईडी ने किया गिरफ्तार
Bharat varta desk:
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को ईडी ने आईएएस अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद रानू साहू को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने 3 दिनों को रिमांड दी है। ईडी रानू साहू को 25 जुलाई को कोर्ट में फिर से पेश करेगी। ईडी ने धन शोधन के एक मामले में जांच के तहत छत्तीसगढ़ में आईएएस के कुछ अधिकारियों और कांग्रेस के एक नेता और हवाला ऑपरेटरों के परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की थी। ईडी ने आईएएस अधिकारी रानू साहू, कुछ अन्य नौकरशाह और कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, ठेकेदारों और हवाला डीलर के रामपुर और अन्य शहरों में 15 से ज्यादा जुड़े परिसरों पर तलाशी ली थी।कोरबा में कोरबा नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे के घर के बाहर भी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल तैनात किया गया था।
रायगढ़ की जिलाधिकारी रह चुकीं साहू फिलहाल राज्य कृषि विभाग में निदेशक हैं।
दूसरे IAS अधिकारी की गिरफ्तारी
ईडी की ओर से गिरफ्तार रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी आईएएस ऑफिसर हैं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस समीर विश्नोई गिरफ्तार किया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ में ईडी लंबे समय से कोयला घोटाले को लेकर जांच कर रही है।