असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति को 15 जुलाई से शुरू हो रहा इंटरव्यू, अंगिका विषय के इंटरव्यू का निकला डेट
पटना, भारत वार्ता संवाददाता : बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए साक्षत्कार का दौर शुरू होने जा रहा है। विषयवार साक्षत्कार के लिए शेड्यूल का घोषणा किया जाएगा। सभी विषयों के साक्षत्कार को पूरा करने में 2 साल तक का समय लगने की संभावना है। सबसे पहले अंगिका विषय के अभ्यर्थियों के साक्षत्कार 15 जुलाई को निर्धारित किया गया है।
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हेतु अंगिका विषय का साक्षात्कार 15 जुलाई को पूर्वाह्न 8:00 बजे से निर्धारित है। साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थियों का अंतर्वीक्षा पत्र उनके ईमेल एवं पत्राचार के पते पर निबंधित डाक द्वारा भेजी जा रही है। साथ ही आयोग के सूचना पट पर भी उपलब्ध है। साक्षात्कार हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश अंतर्वीक्षा पत्र में अंकित है। सभी संबंधित अभ्यर्थियों को आवश्यक अभिलेखों की मूल प्रति एवं कोविड जांच रिपोर्ट के साथ आयोग कार्यालय में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना है।