
अयोध्या : रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या जिले में दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दर्शननगर में बने मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल पहुंचे और बच्चा वार्ड में पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों, बच्चों और उनके तीमारदारों से बात चीत करके उनका हाल चाल जाना. इसके साथ ही इस बात की जानकारी भी ली कि उन्हें अस्पताल में सुविधाएं मिल रहीं हैं कि नहीं.
तीमारदारों से की बात
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के बच्चा वार्ड में प्रवेश करते ही उन्होंने पूछा कि बच्चे कब से भर्ती हैं. छोटे बच्चे की मां से पूछा कि क्या हो गया, जवाब मिला बुखार है. फिर सवाल किया कि डॉक्टर देखने आ रहे हैं, महिला ने हां में सिर हिलाया तो मुख्यमंत्री आगे बढ़ गए. इसके बाद दूसरे बच्चे के तीमारदार से पूछा कि आप लोग कहां से हैं, जवाब मिला सरायरासी से. क्या हो गया बच्चे को, जवाब- बुखार है. फिर पूछा कि कब से तो परिजनों ने बताया कि सप्ताह भर से है, लेकिन चार दिन से भर्ती हैं.
इसके बाद बच्चों से बात करने के लिए सीएम आगे बढ़े. उन्होंने वहां भर्ती एक बच्ची से पूछा कि स्कूल जा रही है, बच्ची ने बताया कि नहीं जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने पूछा से कब से, बच्ची ने जवाब दिया कि एक साल से. उन्होंने कहा कि घूम रही थी क्या, खराब पानी पी लिया होगा न, कैसे बीमार हुई. इसके बाद बताया कि पानी गर्म करके उसे ठंडा कर लो और पियो, इससे नुकसान नहीं होगा और घूमना नहीं अभी, इससे बचो.
सीएम ने कहा ये
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 1947 से 2016 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज थे, जबकि 2017 से 2021 के बीच महज साढ़े चार सालों में 32 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं. योगी ने कहा, ”अब तक 59 जिलों को मेडिकल कॉलेज से कवर कर दिया गया है और केंद्र सरकार के सहयोग तथा राज्य सरकार खुद के संसाधनों से प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की श्रृंखला खड़ी कर रही है. अगले छह माह में प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज होंगे.”
Bharat varta Desk भारत ने सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी विकास यात्रा,… Read More
Bharat varta Desk गणतंत्र दिवस की 77वीं पूर्व संध्या पर देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों… Read More
Bharat varta Desk गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार 22 पुलिस पदाधिकारी और… Read More
Bharat varta Desk सिवान जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के बीच एक… Read More
Bharat varta Desk आईएएस संजीव खिरवार (IAS Sanjeev Khirwar) को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का… Read More
Bharat varta Desk नितिन नबीन को आज आधिकारिक रूप से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन… Read More