अब विपक्ष india कहलाएगा, बेंगलुरु की बैठक में नए नाम का फैसला
Bharat varta desk:
बेंगलुरु के होटल ताज वेस्ट एंड में विपक्षी दलों की बैठक में 26 दलों के नेता मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA रखने का प्रस्ताव रखा गया है। यानी कि एनडीए के खिलाफ इंडिया बनाया गया है। बैठक में शामिल राष्ट्रीय जनता दल ने भी ट्वीट किया है कि विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है। RJD ने इंडिया का फुलफॉर्म बताया- INDIA यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस। RJD ने इसके साथ लिखा- अब प्रधानमंत्री मोदी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी।
TMC सांसद ने भी ट्वीट किया- चक दे इंडिया। वहीं कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लिखा- इंडिया जीतेगी। हालांकि अभी नाम को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। शाम 4 बजे बैठक खत्म होने के बाद विपक्षी दलों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।