अब मांझी ने तेजस्वी को बताया पुत्र समान बिहार के युवा नेता, निकाले जाने लगे सियासी मायने
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा सत्र के दौरान प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के वक्तव्यों और आरोपों से झल्ला कर तेजस्वी के बारे में कहा था कि भाई समान दोस्त का बेटा है इसलिए कुछ नहीं बोलते। अब हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव को पुत्र समान और बिहार का युवा नेता कहा है।
जीतन राम मांझी के इस ट्वीट के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक चर्चाओं के मुताबिक मांझी बिहार की एनडीए सरकार और केंद्र की सियासत में कद और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।
बता दें कि बिहार चुनाव में मांझी की पार्टी हम को चार सीटें हासिल हुई थीं। राजनीतिक चर्चा यह भी है कि मांझी के चार विधायकों के सहारे ही बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है। अब जीतन राम मांझी का तेजस्वी यादव को बिहार का युवा नेता कहकर बुलाना किस ओर संकेत दे रहा है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा।