अब ट्रेनों में लिट्टी- चोखा और दही- चूड़ा भी
Bharat varta desk: अब IRCTC बिहार से चलने वाली ट्रेनों के डिब्बों में दही-चूड़ा, लिट्टी-चोखा, मखाना, मनेर का लड्डू भी परोसेगी. मखाने की खीर में शूगर फ्री का भी विकल्प यात्रियों को दिया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी के मुताबिक ट्रेन में यात्रियों को नाश्ते में यह चीजें खाने को दी जाएंगी. इसके बाद दिन और रात के खाने में मोटा अनाज बाजरा, कोदो, ज्वार आदि से बने भोज्य पदार्थ परोसे जाएंगे. खानपान की यह नई व्यवस्था लंबी दूरी की ट्रेनों में लागू की जाएगी।