Oplus_0
Bharat varta Desk
तमिलनाडु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक लव मैरिज विवाद अब हाई-प्रोफाइल आपराधिक केस बन चुका है। मामले में मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बाद ADGP HM जयाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके साथ ही अदालत ने विधायक और पुरात्ची भारतम पार्टी के प्रमुख पूवई जगन मूर्ति को भी जांच के लिए पुलिस के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। वहीं, विधायक की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जज ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आप पुलिस जांच से क्यों डरते हैं? विधायक को रोल मॉडल होना चाहिए और कंगारू कोर्ट नहीं चलाना चाहिए।
पुलिस के अनुसार, मामला 22 वर्षीय एक व्यक्ति और एक युवती के बीच विवाह के से जुड़ा है, जिसके पिता वनराजा को यह विवाह पसंद नहीं था। वह चाहते थे कि यह विवाह ना हो इसके लिए वनराजा ने कथित तौर पर महेश्वरी से संपर्क किया। बता दें कि महेश्वरी एक पूर्व पुलिस कांस्टेबल है और जिसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद माहेश्वरी ने कथित तौर पर एडीजीपी जयराम से संपर्क किया, जिन्होंने विधायक जगन मूर्ति से मदद मांगी।
Bharat varta Desk प्रवर्तन निदेशालय (ED) 'धूर्त' की तरह काम नहीं कर सकता, उसे कानून… Read More
Bharat Varta Desk सीबीएसई के अध्यक्ष और आईएएस अधिकारी राहुल सिंह का केंद्रीय प्रतिनिदोजन 2… Read More
Bharat varta Desk घाना में एक बड़ी हेलीकॉप्टर दुर्घटना होने की जानकारी सामने आई है।… Read More
Bharat varta Desk जम्मू-कश्मीर, गोवा, बिहार और मेघालय के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक का 5… Read More
Bharat varta Desk लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) राजीव दत्ता… Read More