अनुशासन और छवि को लेकर राजद सतर्क, चुनाव परिणाम आने पर संयम बरतने का आदेश जारी
पटना। 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आने वाला है. एग्जिट पोल में महागठबंधन को सरकार बनने का संकेत बताया गया है. इसको लेकर पूरे राज्य में खासतौर से राजद समर्थकों में भारी उत्साह है मगर पार्टी अपनी छवि और अनुशासन को लेकर सतर्क है.
पार्टी की ओर से साफ तौर से निर्देश जारी कर दिया गया है कि के परिणाम को कार्यकर्ता काफी संयम से स्वीकार करें. हर्ष फायरिंग, आतिशबाजी और जुलूस व हंगामा करने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है. कहा गया है कि परिणाम चाहे जो हो पूरी विनम्रता से स्वीकार करना है. जीतने वाले विधायकों पर वरीय नेताओं को नजर रखने को कहा गया है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व मंत्री श्याम रजक परिणाम के बाद की स्थिति पर पूरी तरह नजर रखने को कहा गया है.