अनशन पर बैठे जैन मुनि सुज्ञेयसागर ने अपने प्राण त्यागे,सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध
Bharat varta desk:झारखंड के सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के खिलाफ 25 दिसंबर से अनशन पर बैठे जैन मुनि सुज्ञेयसागर ने अपने प्राण त्याग दिए. मुनि सुज्ञयसागर ने सांगानेर (जयपुर) स्थित जैन मंदिर में अंतिम सांस ली. मंगलवार दोपहर उन्हें श्रमण संस्कृति संस्थान में समाधि दी गई. दरअसल, झारखंड के गिरिडीह स्थित पवित्र जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी को पर्यटन की सूची में शामिल करने को लेकर समाज में गुस्सा है. राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं.