अगस्त से खुल जाएंगे बिहार के स्कूल
Bharat varta desk:
राज्य में पाली से लेकर दसवीं कक्षा तक के स्कूल अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएंगे। प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के स्कूलों की कक्षा में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। क्या के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के कारण राज्य भर में 6 अगस्त तक आंशिक अनलॉक है। इसके बाद आपदा प्रबंधन समूह की हाई लेवल बैठक में स्कूलों को खोलने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए कक्षा में पढ़ाई की व्यवस्था कराई जाएगी।