हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट
Bharat varta desk
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इलेक्शन का शेड्यूल बताया। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होगा, जबकि हरियाणा में एक ही राउंड में वोटिंग होगी। दोनों के चुनाव नतीजे एक साथ ही 4 अक्टूबर को घोषित होंगे। जम्मू-कश्मीर में पहले राउंड के लिए नोटिफिकेशन 20 तारीख को होगा और 18 सितंबर को मतदान होगा। दूसरे राउंड की वोटिंग 25 सितंबर और तीसरे राउंड की वोटिंग 1 अक्टूबर को कराई जाएगी। अब हरियाणा की बात करें तो यहां एक ही राउंड में 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा।