सेंट जेवियर्स स्कूल को मिले दो राष्ट्रीय आवार्ड, एसपी ने प्राचार्य को किया सम्मानित
Bharat Varta Desk: झारखंड के साहिबगंज शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में सेंट जेवियर्स स्कूल को दो राष्ट्रीय आवार्ड एसपी नौशाद आलम ने प्रदान किया। 23 सितंबर को कौशल्या ज्योति न्यास द्वारा आयोजित बच्चों के एक कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य अरुल दोस को दोनों आवार्ड सौंपे गए।
एक अवॉर्ड विश्व हिंदी परिषद, नई दिल्ली की ओर से भारत सरकार के दो केंद्रीय मंत्रियों ने सेंट जेवियर्स स्कूल को दिल्ली में दिया था। विश्व हिंदी परिषद ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले स्कूलों , शिक्षाविदों और संस्थाओं को दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में आवार्ड प्रदान किया था। इसमें झारखंड से सर्वोत्तम शिक्षण संस्था के रूप में सेंट जेवियर्स स्कूल को एक्सीलेंस आवार्ड दिया गया था। सुदूर इलाके में पहाड़िया संथाल जनजाति बहुल क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के कारण इस स्कूल का चयन आवार्ड के लिए किया गया था।
दूसरा आवार्ड अयोध्या संवाद के मौके पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में सनातन सम्मान के रूप में आचार्य किशोर कुणाल की ओर से प्रदान किया गया था। इस मौके पर रामचरितमानस में सामाजिक न्याय विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया था। देशभर के विद्वानों और संतो तथा प्रमुख हस्तियों का जुटान हुआ था।
1957 में स्थापित और ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित सेंट जेवियर्स स्कूल का सूत्र वाक्य उपनिषद से लिया गया है जिसका अर्थ है आत्मा को जागृत करना। संस्कृत में यह श्लोक स्कूल की दीवार पर विशाल अक्षरों में उल्लेखित है। अयोध्या का आवार्ड इसी सूत्र वाक्य के कारण मिला है। दोनों आवार्ड पिछले दिनों दिल्ली और अयोध्या में कौशल्या ज्योति के प्रतिनिधि और सेंट जेवियर्स स्कूल के पूर्व छात्रों ने रिसीव किया था जिसे आज के समारोह के मुख्य अतिथि एसपी नौशाद आलम के हाथों सेंट जेवियर स्कूल के प्राचार्य को सौपा गया। इस मौके पर मौजूद डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पीएम तिवारी और जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य और कौशल्या ज्योति के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि सेंट जेवियर स्कूल ने साहिबगंज को शिक्षा और संस्कार दिया है। यह स्कूल पढ़ाई की गुणवत्ता और अनुशासन के लिए शुरू से जाना जाता रहा है। स्कूल की उच्च स्तरीय पढ़ाई के कारण यहां के छात्र झारखंड और दूसरे राज्यों में पुलिस महानिदेशक, गृह सचिव समेत आईएएस- आईपीएस के साथ-साथ मंत्री और सांसद भी बने हैं। मुख्य अतिथि एसपी नौशाद आलम ने सेंट जेवियर्स स्कूल की पढ़ाई की तारीफ की और प्राचार्य अरुल दोस को शाल ओढ़ाकर ् सम्मानित किया।
पढ़ाई को और ऊपर ले जाएंगे: प्रिंसिपल अरूल
इस मौके पर सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल अरुल दोस ने कहा कि सेंट जेवियर्स स्कूल साहिबगंज के बुद्धिजीवियों की अपेक्षाओं को पूरा करेगा। स्कूल की पढ़ाई के स्तर को और ऊपर उठाने की योजना पर वह कम कर रहे हैं। जनता के सहयोग से वे स्कूल की पढ़ाई में कई आयामों को जोड़ेंगे। बच्चों को लिखने, पढ़ने, बोलने में अधिक से अधिक स्मार्ट बनने के लिए, उनका बेस अधिक से अधिक मजबूत करने के लिए, खेल से लेकर संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए नई-नई कोशिशें से की जा रही हैं। यहां बता दें की पिछले दिनों फादर हिलेरी डिसूजा के स्कूल से स्थानांतरण के बाद अरुल दोस ने नए प्राचार्य के रूप में स्कूल का कमान संभाला है।