सीएम योगी ने दलित के घर खाना खाया तो जीतन राम मांझी ने निशाना साधा
Bharat varta desk:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही राजनीति हलचल तेज हो चुकी हैं। जहां भाजपा के खिचड़ी भोज कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने झुगिंया मोहल्ले में रहने वाले दलित भाजपा कार्यकर्ता अमृत लाल भारती के घर खाना खाया और लोगों को मकर संक्रांति की बधाई दी। वहीं दूसरी ओर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और दलित नेता जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर योगी पर निशाना साध दिया। उन्होंने लिखा “चुनाव आया तो कई दलों के नेता दलित-आदिवासी परिवारों के घरों में भोजन करने जाएंगे। उनके विकास का हिस्सा खाने वालों, आखिर कब तक हमारे लोगों का निवाला छीनोगे”। हालांकि मशीन अपने ट्वीट में योगी का नाम नहीं दिया है मगर उनका इशारा सब लोग समझ रहे हैं।
इसके पहले भी जीतन राम मांझी उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए उटपटांग रवैया अपनाते रहे हैं। इसके पहले उन्होंने एक योजना के तहत ब्राह्मणों को गाली दी थी ताकि उत्तर प्रदेश चुनाव में ब्राह्मण भाजपा से नाराज हो जाए। माझी इंडिया के नेता हैं। उनके रवैये से कभी भाजपा तो कभी जनता दल यू असहज स्थिति में आते रहे हैं।