सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी ने सुसाइड किया
Bharat varta desk:
सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दो हमलावरों में से एक ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल बीते 14 अप्रैल को बाइक सवार हमलावरों ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस कस्टडी में गिरफतार आरोपी अनुज थापन ने टॉयलेट में चादर के टुकड़े से आत्महत्या कर ली। आरोपी अनुज थापन को दोपहर 12:30 बजे जीटी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी जीटी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। थापन की कस्टडी में हुई मौत की जांच राज्य सीआईडी को सौंपी जाएगी।