News N Live Desk: भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने आज यानि कि शुक्रवार को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. दरअसल, आईएमए सरकार के उस फैसले का विरोध कर रही है, जिसमें आयुर्वेज डॉक्टरों को सर्जरी करने की इजाजत दी है. आईएमए ने 11 दिसंबर को देश भर के 10,000 स्थानों पर हड़ताल का आह्वान किया है, जिससे सरकार के फैसले का कड़ा विरोध हो सके.
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों की ये हड़ताल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेंगी. सभी गैर-आपातकालीन और गैर-कोविड मेडिकल सेवाएं ठप रहेंगी. इसके अलावा आउटडोर पेशंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) भी नहीं चलेगी.
देश भर के आधुनिक चिकित्सा डॉक्टर 10,000 सार्वजनिक स्थलों पर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि विरोध शांत और शांतिपूर्ण होगा. मेडिकल कॉलेजों, सरकारी सेवाओं, सामान्य चिकित्सकों, विशेषज्ञ, रेजिडेंट डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों के डॉक्टरों के क्रॉस सेक्शन सार्वजनिक प्रदर्शनों में भाग लेंगे.
आईएमए के देशव्यापी हड़ताल के एलान के तहत बिहार में भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक डॉक्टर कामकाज ठप रखेंगे. हालांकि इमरजेंसी और कोविड सेवाएं जारी रहेंगी. इस आह्वान में मेडिकल कॉलेज से लेकर निजी अस्पताल तक के चिकित्सक भी शामिल हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मोदी सरकार ने ऐलान किया था कि अब आयुर्वेद के डॉक्टर्स भी सर्जरी कर पाएंगे. सरकार के इस फैसले के खिलाफ आईएमए ने 8 दिसंबर से विरोध जताना शुरू कर दिया था. आईएमए का कहना कि इससे मिक्सोपैथी को बढ़ावा मिलेगा.
गौरतलब है कि सीसीआइएम की जारी अधिसूचना में स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण आयुर्वेद चिकित्सकों को खास प्रशिक्षण के बाद ऑपरेशन के जरिये चिकित्सा की अनुमति दी गई है. आईएमए इसका विरोध कर रहा है. अधिसूचना में 58 तरह कीसर्जरी करने की आयुर्वेद चिकित्सकों को अनुमति दी गई है. इनमें आंख, कान, नाक, गला और कई हड्डियों आदि के ऑपरेशन शामिल हैं.
Bharat varta Desk झारखंड उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त जज डॉ एसएन पाठक को झारखंड… Read More
Bharat varta Desk न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी को पटना हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस बनाया गया… Read More
Bharat varta Desk हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक, इन दिनों हो रही भीषण बारिश… Read More
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के दो दिन बाद, केंद्र सरकार ने… Read More
Bharat varta Desk सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने झारखंड विधान… Read More
Bharat varta Desk आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार को मधुबनी में तैनात ग्रामीण कार्य… Read More