शिक्षा मंत्री की घोषणा, तय समय पर ही होंगी बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
Bharat varta desk: कोरोनावायरस की भयावहता के बाद भी बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अपने तय समय पर ही होंगी। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज यह स्पष्ट कर दिया कि कोरोनावायरस के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए समय पर परीक्षाएं शुरू होगी। बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा मंत्री के बयान के बाद परीक्षा की तिथि बढ़ने कि अटकल खत्म हो गई है।
इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने शिक्षक नियोजन के कार्यक्रम में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। तीसरे फेज की काउंसिलिंग 17 जनवरी से होगी। जिसके बाद छठे चरण के चयनित अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।