शरद यादव की पार्टी का लालू के आरजेडी में विलय
Bharat varta desk: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहे समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव मैं अपनी पार्टी का लालू प्रसाद यादव के साथ विलय का ऐलान कर दिया है। दिल्ली स्थित राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आवास पर शरद यादव ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का राष्ट्रीय जनता दल में विलय की जानकारी दी है।
इस मौके पर शरद यादव ने इसे विपक्षी एकता के लिए उठाया गया कदम बताया है। वहीं दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि विपक्षी एकता बहुत जरूरी है ताकि देश भर में भाजपा को हराया जा सके। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता की दिशा में यह पहला कदम है। उन्होंने कहा कि पहले विपक्षी एकता तो हो जाए तब तय हुआ कि नेता कौन होगा।