विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में शराबबंदी पर सर्वदलीय बैठक हो गई फेल
पटना, भारत वार्ता संवादाता
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपने कक्ष में शराबबंदी पर सर्वदलीय बैठक बुलाई लेकिन या बैठक अपने लक्ष्य को पूरा करने में फेल हो गई. इसमें राज्य में अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए सदन में चल रहे हो हंगामे पर चर्चा की गई क्या सरकार के मंत्री रामसेवक राय के भाई के स्कूल में मिली शराब का मुद्दा भी बैठक में उठा.
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सदन के सुचारू संचालन के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश की मगर वे फेल हो गए. विपक्ष इस पर सदन में चर्चा चाहता है जबकि सत्ता पक्ष के लिए राजी नहीं है.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के विधायक महबूब आलम ने कहा कि सर्वदलीय बैठक फेल रही.सरकार शराबबंदी पर बहस कराना नहीं चाहती है और अपने मंत्री रामसूरत राय को बचाना चाहती है.