बड़ी खबर

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस, विपक्ष पर पीएम मोदी का कड़ा प्रहार

Bharat varta Desk

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में दो दिन से जारी चर्चा के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जवाब देने के लिए खडे हुए तो शायद विपक्ष को भी ये अंदाजा नही रहा होगा कि प्रधानमंत्री विपक्ष को इस कदर एक-एक प्वाइंट पर इतना करारा पलटवार करेंगे । प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी बात विस्तार से रखते उससे पहले ही उन्होंने ये बता दिया कि लोकसभा में उनका ये बयान, उन लोगों को आईना दिखाने का प्रयास है, जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है । उन्होंने पहलगाम हमले को भारत को हिंसा की आग में झोंकने की सुविचारित प्रयास करार दिया और कहा कि हमले के बाद ही पहलगाम के बाद सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गयी थी।

पीएम मोदी का ये बयान राहुल गांधी के उस आरोप का पलटवार था, जिसमें नेता विपक्ष ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना को खुली छूट नही थी । ऑपरेशन सिंदूर में सेना के शौर्य की पीएम मोदी ने खुलकर सराहना की और कहा कि आतंकियों को ऐसी सजा दी गयी कि आज भी आतंक के उन आकाओं की नींद उड़ी हुई है । प्रधानमंत्री ने बताया कि हमारी सेना ने 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला निर्धारित लक्ष्य के साथ ले लिया।

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हालत को बयां करते हुए कहा कि हमले ने पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्डे को धुंआ-धुंआ कर दिया और पाकिस्तान की परमाणु धमकी को भी झूठा साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि हालत ये है कि आज तक पाकिस्तान के कई एयरबेस आईसीयू में प़ड़े हैं । पीएम ने पाकिस्तान को कडा संदेश दिया और कहा कि न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग न चलेगी और न भारत इसके आगे झुकेगा।

प्रधानमंत्री ने एक और बात साफ कर दी कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और अगर पाकिस्तान ने दोबारा दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब मिलेगा । विदेश नीति के मसले पर लोकसभा में चर्चा के दौरान तमाम विपक्षी नेताओं ने सवाल किया और पूछा कि आखिरकार संघर्षविराम किसके दबाव में हुआ। प्रधानमंत्री ने सख्त लहजे में बता दिया कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा था ।

उन्होंने देश को बताया कि 9 मई को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उन्हें फोन करके बताया था पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है, इस पर उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति को साफ कह दिया था कि अगर पाकिस्तान का हमले का इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति को साफ शब्दों में बता दिया कि भारत गोली का जवाब गोले से देंगा।

पीएम ने बताया कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर का दुनिया ने समर्थन किया। उन्होंने बताया कि दुनिया में किसी भी देश ने भारत को कार्रवाई से नहीं रोका, केवल तीन देशों ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था। इस मामले में विरोधियों पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोग सेना के तथ्यों की जगह पाकिस्तान के झूठ को आगे बढ़ाने में लगे हैं ।

Ravindra Nath Tiwari

तीन दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय। 17 साल हिंदुस्तान अखबार के साथ पत्रकारिता के बाद अब 'भारत वार्ता' में प्रधान संपादक।

Recent Posts

तेजस्वी- तेजप्रताप पिछड़े

Bharat varta Desk बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए गिनती जारी है और… Read More

23 hours ago

रुझानों में NDA की ‘बल्ले-बल्ले’, 190 से अधिक सीटों पर आगे, महागठबंधन का बुरा हाल

Bharat varta Desk  बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की शुरुआती तस्वीर एनडीए खेमे में खुशी की लहर… Read More

1 day ago

रुझानों में NDA आगे, JDU सबसे बड़ी पार्टी

Bharat varta Desk  बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो… Read More

1 day ago

कल काउंटिंग, पूरे बिहार में हाई अलर्ट, एमएलसी सुनील सिंह पर एफआईआर

Bharat varta Desk बिहार के सभी 38 जिलों में स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए है। वोटों… Read More

2 days ago

एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए सरकार

Bharat varta Desk दोनों चरणों के चुनाव के बाद उम्मीदवारों के भविष्य मतपेटियों में बंद… Read More

4 days ago