रूसी हमले में भारतीय छात्र की हत्या के बाद बढी चिंता, पीएम ने बैठक की, यूक्रेन राजदूत ने भोले शंकर से की प्रार्थना
Bharat varta desk: आज यूक्रेन के ख़ारकीव सिटी में भारतीय छात्र नवीन कुमार की रूसी हमले में मौत के बाद देश में चिंता काफी बढ़ गई है। जहां यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजन परेशान हैं वहीं भारत सरकार की भी चिंता काफी बढ़ी है।
रूसी हमले में मारे गए छात्र नवीन कर्नाटक के रहने वाले थे और वे खाना लेने के लिए बाहर निकले थे। इसी दौरान रुस ने हवाई हमला कर दिया। जिसमें उनकी मौत हो गई।
इसके बाद अब वहां फंसे अन्य छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालना केंद्र सरकार के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण बन गई है।
पीएम ने की ऑपरेशन गंगा अभियान की समीक्षा
पीएम मोदी ने दिल्ली में आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत चल रहे प्रयासों की समीक्षा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्न देशों में उनके विशेष दूतों के रूप में चार वरिष्ठ मंत्रियों की यात्रा निकासी प्रयासों को सक्रिय करेगी। ये इस बात को दर्शाता है कि सरकार इस मामले को कितनी प्राथमिकता देती है।
यूक्रेन के राजदूत ने की भगवान शंकर से प्रार्थना
उधर भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने अपने देश में हो रहे भीषण रक्तपात पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने युद्ध रोकने के लिए भगवान शंकर से प्रार्थना की। राजदूत बोले कि भगवान शंकर ही यूक्रेन में युद्ध रोक सकते हैं। सबको इसके लिए प्रार्थना करनी चाहिए।