रूपौली में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत, राजद-जदयू को झटका
Bharat varta desk:
रुपौली विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू और आरजेडी को तगड़ा झटका लगा है। निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने 7 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है। उन्होंने जेडीयू के कलाधर मंडल को हरा दिया है। साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीमा भारती ने जीत दर्ज की थी। वह जेडीयू के टिकट पर यहां से चुनाव लड़े थे और जीते थे। हालांकि, आरजेडी के टिकट पर लोकसभा इलेक्शन लड़ने के लिए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट पर 52.75 फीसदी मतदान हुआ।