राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने रहेंगे अजित डोवाल, पीके मिश्रा को फिर मौका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अपने प्राइवेट सेक्रेटरी पीके मिश्रा को फिर मौका दिया है। केंद्र सरकार ने दोनों आला अधिकारियों को फिर से उसी पद पर नियुक्त कर दिया है।
अजीत डोभाल को पिछली सरकार में कैबिनेट रैंक दी गई थी। उनका कार्यकाल 3 जून को खत्म हो गया। लेकिन फिर से उन्हें कंटिन्यू कर दिया गया है। इस तरह पीके मिश्रा को फिर से प्राइवेट सिक्योरिटी के पद पर नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।