रांची वीमेंस कॉलेज कॉलेज में सीबीआई का छापा , एक प्रोफेसर को लिया हिरासत में
रांची संवाददाता: रांची वीमेंस कॉलेज, रांची से सीबीआइ ने एक प्रोफेसर को हिरासत में लिया है। मामला व्याख्याता नियुक्ति घोटाले से जुड़ा है। इसकी जांच के लिए सीबीआइ मंगलवार को वीमेंस कॉलेज पहुंची।
सीबीआइ ने एक प्रोफेसर ममता केरकेट्टा को हिरासत में लिया है। ममता इंग्लिश की शिक्षिका हैं। इसकी नियुक्ति 2008 में हुई थी। सीबीआइ ने पूर्व में आरोप पत्र दाखिल किया था। सीबीआइ के आरोप पत्र पर हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया था।
सीबीआइ ने आरोप पत्र में लिखा था कि जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप कुमार प्रसाद ने व्याख्याता नियुक्ति से संबंधित मेरिट लिस्ट तैयार करने की जिम्मेदारी निजी एजेंसी ग्लोबल इंफॉर्मेटिक्स को दी थी। इसके बाद ही मेरिट लिस्ट में छेड़छाड़ करते हुए कई अयोग्य अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करा दिया गया। मेरिट लिस्ट जेपीएससी की तत्कालीन सचिव सह परीक्षा नियंत्रक एलिस उषा रानी के पास थी। 29 मार्च 2007 को दिलीप प्रसाद ने एलिस उषा रानी को मेरिट लिस्ट का चार्ट एजेंसी को देने का निर्देश दिया था।