यूपी के सड़क हादसे में बिहार के एक ही परिवार के 6 लोगों की
Bharat varta desk.उत्तर प्रदेश में हुए एक भीषण सड़क हादसे में बिहार के एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का शिकार होने वाला परिवार बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था जो रीगा से प्रयागराज जा रहा था. इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर यह परिवार हादसे का शिकार हो गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार सीतामढ़ी के रीगा स्थित स्टेशन रोड का रहने वाला था और सभी लोग एक साथ रीगा से किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने प्रयागराज रह रहे थे जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में हादसा हो गया, हादसा उसे वक्त हुआ जब जौनपुर से आजमगढ़ के प्रसाद तिराहे पर कार पहुंची थी. इसी दौरान ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.