भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल का निधन
Bharat varta desk
भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनको रविवार को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
रक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महानिदेशक राकेश पाल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तटरक्षक बल के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सीने में बेचैनी की शिकायत पर उन्हें रविवार दोपहर 2.30 बजे राजीव गांधी सामान्य अस्पताल (आरजीजीएच) में भर्ती कराया गया था। पाल के निधन की जानकारी मिलते ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उन्हें श्रद्धांजलि देने अस्पताल पहुंचे। राकेश पाल को जुलाई 2023 में भारतीय तटरक्षक बल का 25वां महानिदेशक नियुक्त किया गया था।