राज्य विशेष

भागलपुर वासियों के लिए सौगात, शुरू होगी विमान सेवा-अर्जित शाश्वत

भागलपुर:- भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने भागलपुर में 18 सितंबर को छोटे विमान के फ्लाइट लैंडिंग की व्यवस्था कराने को लेकर हिमालयपुत्र एविएशन लिमिटिड द्वारा सुनिश्चित करवाया है।
अर्जित ने कहा कि लगातार 5 वर्षों से वे सिल्क सिटी भागलपुर को विश्व के नक्शे में लाने के लिए भागलपुर से विमान सेवा की व्यवस्था के लिए काम कर रहे थे, जिसमें यथोचित सफलता मिली है। देश में चार्टर एवं कमर्शियल सेवा प्रदान करने वाले हिमालयपुत्र एविएशन लिमिटिड ने भागलपूर वासियों को विमान सेवा देने के लिए हामी भरी है। अर्जित ने कहा कि उन्होंने अपने विशेष प्रयास से लगातार 5 वर्षों से भागलपुर के वर्तमान एयरपोर्ट को राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने के लिए प्रयत्न किया है। जिलाधिकारी भागलपुर से भी इस वर्ष जनवरी में इस संदर्भ में अनौपचारिक चर्चा हुआ था, जिसमे एयरलाइंस कंपनी को विमान सेवा के लिए तैयार करने की बात सामने आई थी। मार्च से लेकर अगस्त तक लाकडाउन की वजह से वार्तालाप और इस दिशा में कार्य थोड़ा धीमा हो गया था जिसे पुनः माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री हरदीप सिंह पूरी जी से उड़ान योजना से भागलपुर को जोड़ने के लिये प्रारम्भ किया है।

अर्जित ने बताया कि व्यावसायिक संगठनों एवं आम जनों तथा मरीजों की स्थिति को देखते हुए उन्होंने विशेष तौर पर भागलपुर में छोटी विमान सेवा प्रारम्भ करने हेतु पहल भी किया है। विमान सेवा नही रहने के कारण यहां की जनता आपातकाल स्थिति में भी दिल्ली, मुम्बई आदि बड़े शहरों में इलाज तक के लिए सीधे नही जा पाती है और व्यापारियों को इस कारण आर्थिक क्षति हो रही है। भारत सरकार के “उड़ान परिजोजन” (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत क्षेत्रीय शहरों को रीजनल कनेक्टीविटी स्किम (RCS) के तहत जोड़ने का जो अनूठा प्रयास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है जो सराहनीय कदम है। भागलपुर वासियों विशेषकर रोगियों, सिल्क व्यापारियों, व्यवसायिओं, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं आदि को हवाई सुविधा नही रहने के कारण अत्यन्त कष्ट का सामना करना पड़ता है। साथ ही भागलपुर के व्यापार पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

अर्जित ने आज जिलाधिकारी भागलपुर से निवेदन किया कि उक्त विषयों को ध्यान में रखते हुए भागलपुर की औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ाने में भागलपुर का नाम “उड़ान योजना” UDAN-RCS से जोड़ने हेतु उनके प्रयास को गति देने हेतु उन्होंने “हिमालयपुत्र एविएशन लिमिटिड” को ट्रायल लैंडिंग फ्लाइट की पहल किया है जो 18 सितंबर 2020 को भागलपुर लैंड कर ट्रायल करेगा ताकि भविष्य में विमान सेवा प्रारम्भ किया जा सके। साथ ही जबतक नया एयरपोर्ट के लिए स्थान चयन नही हो जाता तबतक वर्तमान एयरपोर्ट से नियम संगत तरीके से जरूरतमंद लोगों को विमान सेवा से जोड़ा जा सके। उन्होंने एयरलाइन कंपनी के संलग्न आग्रह पत्र में विवरण अनुसार VT-JVP विमान को ट्रायल लैंडिंग की अनुमति देने का आग्रह किया है।

डॉ सुरेंद्र

Recent Posts

नेपाल में आम चुनाव 5 मार्च को, सुशीला कार्की के प्रधानमंत्री बनने के बाद राष्ट्रपति कार्यालय का ऐलान

Bharat varta Desk नेपाल में सुशीला कार्की के अंतरिम पीएम बनने के बाद शुक्रवार देर… Read More

18 hours ago

लग्जरी गाड़ियां, 32 किलो सोने-चांदी के बिस्किट, 1 किलो गहने… कर्नाटक MLA के घर ईडी छापे में काले धन की ढेर बरामद

Bharat varta Desk कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक केसी. वीरेंद्र की मुश्किलें लगातार बढ़ती… Read More

4 days ago

सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति

Bharat varta Desk NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ी… Read More

5 days ago

नेपाल के राष्ट्रपति ने भी दिया इस्तीफा

Bharat varta Desk नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी अपने… Read More

5 days ago

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, संसद पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा

Bharat varta Desk नेपाल को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया… Read More

5 days ago

उपराष्ट्रपति के लिए मतदान, अमित शाह और राहुल गांधी ने गिराए वोट

Bharat varta Desk उपराष्ट्रपति पद के लिए दिल्ली में वोटिंग जारी है। देश के गृह… Read More

5 days ago