भागलपुर पुलिस लाइन में महिला सिपाही के पति का खूनी तांडव, मां -पत्नी और बच्चों की हत्या करके कर ली खुदकुशी
bharat varta desk
बिहार के भागलपुर पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही समेत 4 लोगों की हत्या करके सिपाही के पति ने भी खुदकुशी कर ली.पुलिस को मौके पर से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें महिला सिपाही के पति ने हत्या की बात को स्वीकारा है. चर्चा है कि सिपाही पत्नी सहित दो बच्चों और अपनी मां की हत्या कर युवक खुद फंदे से लटक गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कांस्टेबल नीतू कुमारी, उसके दो बच्चों और नीतू की सास का शव मिला है, चारों का गला रेता गया है. जबकि नीतू के पति का शव टंगा हुआ मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक महिला सिपाही नीतू कुमारी 2015 बैच की हैं. आसपास के पुलिस कर्मियों से पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी में आपस में कई दिनों से विवाद चल रहा था. कल शाम में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.