बिहार में 10 चरणों में 20 सितंबर से 25 नवंबर तक होंगे पंचायत चुनाव
पटना ,भारत वार्ता संवाददाता
बिहार में दस चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। 20 अगस्त के आसपास चुनाव की अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। अधिसूचना जारी करने के लिए अनुमति मांगी गई है। करीब ढाई लाख पदों के लिए चुनाव होना है।इसके लिए 20 सितंबर, 24 सितंबर, चार अक्टूबर, छह अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, सात नवंबर, 15 नवंबर और 25 नवंबर को मतदान संपन्न कराने का प्रस्ताव भेजा गया है।
कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। शीघ्र ही बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा होगी। अगले पखवारे यानि 20 अगस्त को पंचायत चुनाव की अधिसूचना करने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।