बिहार में बढ़ा हुआ है अपराधियों का मनोबल, सांसद प्रिंस राज का बयान
नई दिल्ली, भारत वार्ता ब्यूरो : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज ने कहा है कि बिहार में शासन एवं प्रशासन पूरी तरह विफल है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। सरकार घटना के पहले एवं बाद में हाई लेवल मीटिंग करती है लेकिन उसका कोई असर नहीं होता है। अब जनता को समझना पड़ेगा की ज़िम्मेवारी तय करने का वक्त आ गया है। सांसद प्रिंस राज संसद परिसर में मीडिया से बिहार में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के मुद्दे पर बात कर रहे थे।
बता दें कि रामनवमी के अवसर पर बिहार के भी सासाराम और बिहारशरीफ में गोलीबारी, पथराव और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि अब पुलिस एक्शन में आ गई है। बिहार सरकार ने रामनवमी उत्सव के दौरान हिंसा के बाद नालंदा जिले में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को 4 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। बिहार के नालंदा में रामनवमी के जुलूस को लेकर हिंसा, पथराव और आगजनी हुई थी। इस दौरान कई छोटे-बड़े वाहनों में आग लगाई गई और दुकानों में भी तोड़फोड़ हुई। इस दौरान कुछ लोगों को गोली भी लगी और कई घायल हुए। रामनवमी हिंसा के बाद सासाराम के शेरगंज के जिस घर में ब्लास्ट हुआ था वहां से FSL की टीम ने विस्फोटक बरामद किया। सासाराम के बाद अब रोहतास में भी स्कूल और कोचिंग सेंटरों को बंद रखने का ऐलान कर दिया गया है। 4 अप्रैल तक बिहार के रोहतास में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल समेत सभी कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है।